#China #Russia #Ukraine
चीन पश्चिमी देशों को चुनौती देते हुए लगातार गोपनीय ढंग से अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करता जा रहा है। इसी कड़ी में वह नई नई मिसाइलों व हथियार बना रहा है। 19 अप्रैल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना (PLAN) ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें टाइप 055 गाइडेड मिसाइल क्रूजर से एक अज्ञात मिसाइल दागी गई है। जानकारों का कहना है कि चीनी सेना पीएलए द्वारा दागी गई यह बैलेस्टिक मिसाइल थी।